लोकसभा चुनाव के बीच शरद पवार का राज ठाकरे पर तंज, 'मैंने सुना है कि उनका गढ़...'
एबीपी स्टेट डेस्क | 16 May 2024 12:57 PM (IST)
1
एबीपी माझा के मुताबिक शरद पवार ने कहा, ''यह पता नहीं है कि फिलहाल राज ठाकरे की महाराष्ट्र की राजनीति में क्या स्थिति है. मैंने सुना है कि नासिक उनका गढ़ है, लेकिन अब वे नासिक में नजर नहीं आते हैं.''
2
बता दें की राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने का फैसला किया है. हालांकि एमएनस एक भी लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है.
3
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे को अधिक तव्वजो मिल सकती है.
4
राज ठाकरे ने पिछले कुछ दिनों में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के समर्थन में रैलियां की है. इस दौरान राज ठाकरे शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं.
5
बुधवार को ही महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुल ने मुंबई में राज ठाकरे से मुलाकात की थी.