Ramdas Athawale: रामदास अठावले का शायराना अंदाज, मालदीव पर ऐसे ली चुटकी, बोले- 'जब-जब देखूंगा मैं शिप, तब...'
एबीपी स्टेट डेस्क | 22 Feb 2024 02:56 PM (IST)
1
रामदास अठावले के अंदाज से हर कोई परिचित है. वो अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. 'गो कोरोना गो' और सदन में राहुल गांधी पर कविता वायरल होने के बाद हर कोई उनके इस अंदाज का कायल है.
2
रामदास अठावले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. अठावले यहां एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं.
3
रामदास अठावले ने बातों ही बातों में मालदीव पर चुटकी ले ली है.
4
अठावले ने फोटो शेयर कर लिखा, 'जब-जब देखूंगा मैं शिप, तब-तब मुझे याद आयेगा लक्षद्वीप.'
5
यहां बता दें, पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के साथ एक विवाद उत्पन्न हुआ था जिसके बाद भारत में बायकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा था.