जया बच्चन के साथ तस्वीरों पर प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'स्नेह का बंधन अंडर कंट्रोल है'
सनातन कुमार | 06 Aug 2025 06:55 PM (IST)
1
दरअसल, 30 जुलाई 2025 को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही थी. उस दिन राज्यसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वो वीडियो सपा की वरिष्ठ सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन का था.
2
संसद में दोनों ही महिला नेता अपनी बात पुरजोर तरीके से रखती हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट शेयर करते हुए हैशटैग IYKYK लिखा जिसका मतलब होता है If You Know, You Know.
3
उस दिन के बाद बुधवार (6 अगस्त) को प्रियंका चतुर्वेदी ने जया बच्चन के साथ संसद परिसर में ली गई तस्वीरों पर कहा, हम दोनों के बीच स्नेह का बंधन नियंत्रण में है.
4
न्यूज़ एजेंसी INAS की तस्वीर में दोनों महिला सांसद एक दूसरे के साथ नजर आ रही हैं.
5
चेहरे के भाव से साफ है कि दोनों के संबंध कितने मधुर हैं.
6
शिवसेना यूबीटी और सपा दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.