Opposition Party Meet Images: बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के निशाने पर कौन? देखें तस्वीरें
अगले साल होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने एक गठबंधन बनाया है.
विपक्ष के गठबंधन को भारत (INDIA) का नाम दिया गया है.
विपक्षी दल अपनी अगली बैठक मुंबई शहर में आयोजित करेगा. तारीखों की घोषणा जल्द होगी.
मंगलवार को हुई बैठक में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार शामिल हुए.
बेंगलुरु में हुई बैठक में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी शिरकत की.
उद्धव ठाकरे और शरद पवार के अलावा कई बड़े नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया.
उद्धव ठाकरे ने बैठक में पीएम मोदी की आलोचनाओं का जवाब दिया.
बैठक में शरद पवार ने केंद्र सरकार को संदेश देते हुए कहा, 'हम लड़ेंगे और जीतेंगे'.
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि मुंबई में होने वाली विपक्ष की तीसरी बैठक की तारीखों का एलान दो से तीन दिनों में कर दिया जायेगा.