अगला कुंभ मेला किस राज्य में होगा? सामने आया बड़ा अपडेट
महाशिवरात्रि के दिन (26 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का समापन हो गया. इसके बाद अब श्रद्धालुओं को अगले कुंभ का इंतजार है.
अगला कुंभ मेला साल 2027 में नासिक में होगा जिसे सिंहस्थ कुंभ के नाम से जाना जाता है.
इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाशिवरात्रि के दिन ही बैठक की थी.
नासिक कुंभ 2027 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सीएम फडणवीस की बैठक में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और नासिक की सभी एजेंसियों के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें सड़कों, रेलवे, हवाई यातायात समेत बुनियादी ढांचे की रिव्यू किया गया.
प्रयागराज में हुए महाकुंभ में महाराष्ट्र से करीब 25 अधिकारी गए और चार से पांच दिन तक उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
वहीं अब उत्तरप्रदेश के अधिकारी भी महाराष्ट्र आएंगे और नासिक जाकर पूरा दौरा करेंगे. साथ ही इस कुंभ के सफल आयोजन में महाराष्ट्र सरकार की मदद करेंगे.
कुंभ मिनिस्टर गिरीश महाजन ने कहा कि नासिक कुंभ में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या को फिलहाल नहीं बताया जा सकता है हांलाकि 12 से 14 करोड़ भक्तों के आने की उम्मीद है.