Elephanta Caves: प्राचीन गुफाएं देखने के शौकीन हैं, तो मुंबई के पास मौजूद एलीफेंटा की खूबसूरत गुफाओं की करें सैर
Elephanta Caves : हमारे देश का इतिहास काफी समृद्ध रहा है. इसलिए यहां पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक जगहे हैं. जहां हर साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. खूबसूरत महल, किलों और मंदिरों के अलावा यहां कई प्राचीन गुफाएं भी है जो हजारों साल पुरानी है. अगर आप भी इतिहास जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको मुंबई से सिर्फ कुछ ही दूरी पर स्थित एलीफेंटा की गुफाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां की सैर आपको जरूर करनी चाहिए......
आपको बता दें कि एलीफेंटा की ये प्राचीन गुफाएं महाराष्ट्र के मुंबई शहर के गेटवे ऑफ इंडिया से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
एलिफेंटा में कुल 7 गुफाएं हैं. जो भगवान शिव को समर्पित हैं. ये गुफाएं 60 हजार वर्ग फीट के एरिया में फैली हुई हैं. बता दें कि इन 7 गुफाओं में से 5 गुफाएं हिंदू धर्म से संबंधित है. इसके अलावा दो गुफाओं का संबंध बौद्ध धर्म से हैं. यहां की मुख्य गुफा में कुल 26 स्तंभ हैं. जिनपर भगवान शिव को कई रूपों में उकेरा गया है.
यहां पर भगवान शिव की सभी मूर्तियों में से इसमें सबसे खास त्रिमूर्ति प्रतिमा है जिसमें उनके तीनों रूपों के बारे में बताया गया है. गुफा के इतिहास को लेकर कुछ साफ बात सामने नहीं आई है लेकिन कहा जाता है कि इन गुफाओं की खोज 8वीं शताब्दी के करीब राष्ट्रकूट राजाओं ने की थी.
वहीं कुछ इतिहासकारों का ये भी मानना है कि इनका निर्माण कोंकण मौर्यों द्वारा करवाया गया था. इसके अलावा कुछ विद्धानों का मानना है कि इनका निर्माण पांडवों ने करवाया था.
ये गुफाएं एक पहाड़ी की चोटी पर बनी हुई है. जिन्हें 1980 के दशक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल कर लिया गया था. अगर आप इतिहास में रूचि रखते हैं और ट्रेकिंग के शौकीन है तो ये आपके लिए बेस्ट जगह है.
अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो बता दें कि इन गुफाएं तक पहुंचने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया से बोट की सवारी करनी होगी. जो सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे के बीच ही चलती हैं.