मुंबई में बीच समंदर मौत का बवंडर! नाव डूबने से 13 की मौत, 101 रेस्क्यू, CM ने दिए जांच के आदेश
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नाव डूब गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है.
मुंबई नाव हादसे में 101 लोगों को बचाया गया है. 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई नाव हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलकमल नाव के 101 यात्रियों की रेस्क्यू किया गया. बुधवार (18 दिसंबर) को शाम 7.30 बजे तक 13 की मौत हो गई. इनमें 10 यात्री और 3 नौसैनिक शामिल हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने नाव हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.
मुंबई में नाव दुर्घटना बुधवार को दोपहर करीब 3.55 बजे हुआ, जिसके बाद नौसेना और तटरक्षक बल ने घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. बचाव अभियान के लिए चार हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई.
नौसेना की एक स्पीड बोट नीलकमल नाम के यात्री जहाज से टकरा गई, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ.