Sai Tamhankar Saree Look: मराठी एक्ट्रेस साई तम्हंकर ने ब्राउन साड़ी में दिखाया ग्लैमरस अवतार, अदाएं देख दीवाने हुए फैन्स
मराठी के बाद बॉलीवुड जगत में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस साई तम्हंकर (Sai Tamhankar) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली साई ने हाल ही में फैन्स के साथ अपना साड़ी लुक शेयर किया है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. देखिए उनकी कुछ होश उड़ा देने वाली तसवीरें....
फिल्म मिमी में कृति सेनन की सहेली का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस साई तम्हंकर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
साई ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही हैं.
तस्वीरों में साई ब्राउन कलर की खादी साड़ी में नजर आ रही हैं और अलग-अलग तरह से कैमरे के लिए पोज कर रही हैं.
साई का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. तस्वीरों में उनकी अदाओं ने एक बार फिर फैन्स को मदहोश बना दिया हैं.
इस कॉफी ब्राउन खादी जॉर्जेट साड़ी में साई हमेशा की तरह ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ है.उनका लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो साई अगली बहुत जल्द प्रकाश कुंटे की 'कलरफूल' में ललित प्रभाकर के साथ दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा वो मोहित टकलकर की 'मीडियम स्पाइसी' में ललित प्रभाकर और परना पेठे के साथ भी नजर आएंगीं.