Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र में भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
एबीपी स्टेट डेस्क | 18 May 2024 09:56 AM (IST)
1
महाराष्ट्र में अधिकारियों ने यहां बताया कि महाराष्ट्र के लातूर और नांदेड़ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 21 मई तक तेज हवाएं, तूफान और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है.
2
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार तक दोनों जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
3
दोनों जिलों में सोमवार और मंगलवार (20-21 मई) को भी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
4
महाराष्ट्र में मौसम को लेकर भी विभाग ने ताजा जानकारी दी है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में मानसून समय से आएगा.
5
मुंबई में सोमवार को आई मुंबई में आई आंधी-तूफान के बाद घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हुई थी. इसके कुछ दिन पुणे में आंधी आई और वहां भी होर्डिंग गिरने की खबर आई.