Sheena Bora Case: गिरफ्तारी के छह साल से अधिक समय बाद जेल से बाहर निकलीं इंद्राणी मुखर्जी, कहा- बहुत खुश हूं
ज़हीन तकवी | 20 May 2022 08:49 PM (IST)
1
शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी रिहा हो गई हैं. वे अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुंबई की भायखला जेल में बंद थीं.
2
इंद्राणी मुखर्जी पिछले साढ़े छ सालों से जेल में बंद थीं और आज उन्हें जमानत मिल गई है.
3
जेल से बाहर आते ही इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. अभी घर जा रही हूं. अभी आगे की कोई योजना नहीं है, सिर्फ घर जाना है.
4
इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी वकील सना रईस शेख को गले लगाया, मुस्कुराईं और वहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों की ओर हाथ हिलाया.
5
बाद में इंद्राणी मुखर्जी वकील की कार में बैठीं और वर्ली स्थित अपने फ्लैट चली गईं. मुखर्जी ने मीडिया के सवालों के जवाब भी नहीं दिए.