Maharashtra: लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए अजित पवार ने शरद पवार को दे डाली नसीहत, जानें- क्या कहा?
अजित पवार ने बुधवार को बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का जिक्र करते हुए अपने 83 वर्षीय चाचा शरद पवार को रिटायरमेंट की नसीहत दे डाली.
अजित पवार ने कहा कि हर व्यक्ति की एक इनिंग होती है. सबसे ज्यादा प्रोडक्टिवट इंसान 25 से 75 वर्ष की उम्र तक रहता है.
अजित पवार यहां नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ''एक आईएएस अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर होता है, बीजेपी के नेता 75 साल में रिटायर होते हैं. आप एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. आप 83 साल के हैं, क्या अब आप नहीं रुकने वाले हैं?''
अजित पवार ने 2004 में एनसीपी का मुख्यमंत्री न बन पाने का ठीकरा शरद पवार के सिर पर फोड़ा.
अजित पवार ने कहा, हमारे पास 2004 में कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे लेकिन हमारे वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस को सीएम का पद दे दिया.
अजित पवार ने इस दौरान अपने सीएम बनने की इच्छा भी जाहिर कर दी.
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि वह राज्य के सीएम बनना चाहते हैं ताकि वह जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर सकें.