Eknath Shinde Davos Visit: दावोस यात्रा को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का सीएम शिंदे ने दिया जवाब, बोले- 'कोई फिजूलखर्ची...'
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे कई सांसदों और मंत्रियों के साथ दावोस की यात्रा पर गए हैं. यात्रा से पहले सीएम शिंदे ने एक्स पर अपने आलोचकों को जवाब दिया है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने लिखा, 'मैं 15 से 19 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक सम्मेलन के लिए आज रवाना हुआ. इससे पहले उन्होंने इस दौरे को लेकर मीडिया से बातचीत की.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, दावोस में तीन लाख दस हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे.
सीएम शिंदे ने कहा, वह दूसरे देशों के मंत्रियों के साथ-साथ बड़ी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों से भी चर्चा कर राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की पूरी कोशिश करेंगे.
सीएम शिंदे ने विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, दावोस यात्रा को लेकर विपक्ष की आलोचना पूरी तरह से बेबुनियाद है क्योंकि इस यात्रा में कोई फिजूलखर्ची नहीं हुई है.
फिजूलखर्ची पर जवाब देते हुए सीएम शिंदे ने आगे कहा, खर्च होने वाले एक-एक रुपये का ब्योरा आम जनता के सामने लाया जाएगा. इस अवसर पर राज्य सरकार के दावोस दौरे के प्रतिनिधिमंडल के सहकर्मी उपस्थित थे.'