बारामती सीट पर अजित पवार का बड़ा दावा, वोटिंग से पहले ही कर दी भविष्यवाणी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सोमवार (11 नवंबर) को विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. (फाइल फोटो)
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने दावा करते हुए कहा है कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन 175 सीटें जीतेगा.(फाइल फोटो)
NCP प्रमुख प्रमुख ने यह भी भरोसा जताया है कि वह बारामती सीट से एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे.(फाइल फोटो)
अजित पवार का मुकाबला भतीजे और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (SP) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार साल 1991 से इस सीट से विधायक हैं.(फाइल फोटो)
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को केंद्रीय मंत्री और प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन के घटकों की बैठक समन्वय के संबंध में थी.(फाइल फोटो)
कुछ सर्वे में महायुति गठबंधन को बढ़त दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य सामूहिक रूप से 175 सीटें जीतना है. सभी महायुति दल इस लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. राज्य में 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.(फाइल फोटो)