Gateway of India Mumbai: मुंबई का ताजमहल है 'गेटवे ऑफ इंडिया', जानिए इसका इतिहास
गेटवे ऑफ इंडिया को मुंबई का ताजमहल माना जाता है. ये जमीन से 26 मीटर ऊंचाई है. यहां छत्रपति शिवाजी और स्वामी विवेकानंद की मूर्तियां स्थापित की गई हैं.
आठ मंजिल के बराबर ऊंचाई वाले गेटवे ऑफ इंडिया इंडो सरासेनिक वास्तुशिल्प कला का एक उदाहरण है. इसका निर्माण अरब सागर के ओर समुद्र के किनारे अपोलो बंदरगाह क्षेत्र में हुआ है.
इसका निर्माण 1911 में हुआ था. तब इंग्लैंड के राजा जॉर्ज पंचम और उनकी पत्नी मेर्री के भारत आगमन पर हुआ था. हालांकि उनका दुर्भाग्य रहा कि वे केवल इसका मॉडल ही देख सके जो जार्ज विंटेट ने तैयार किया था.
मॉडल के अनुसार इसका निर्माण 1924 में पूरा हुआ था. हालांकि इसकी नींव 31 मार्च 1911 में ही रख दी गई थी. इसका निर्माण भारत के प्रवेश द्वार और वापस जाने के तौर पर हुआ था.
हालांकि उस समय वहां तक आने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो सका था. जिस सड़क का नाम अब छत्रपति शिवाजी मार्ग है.