Ganesh Utsav 2022 Special: गणपति के वो भव्य मंदिर जहां आप गणेश चतुर्थी पर कर सकते हैं दर्शन, देखें लिस्ट
Ganesh Chaturthi 2022: देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. त्योहारों के इस सीजन में सबसे खास त्योहारों में शुमार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) को लेकर भक्तों का ना सिर्फ उत्साह पहले से ही देखा जा रहा है बल्कि गणपति के स्वागत की तैयारियां भी बड़े जोरशोर से की जा रही हैं. 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जायेगा. 10 दिनों तक उत्सव के माहौल के बाद अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी. इस मौके पर आज आपको बताएंगे देश के सबसे प्रसिद्ध और खास गणेश मंदिरों के बारे में ताकि आप वहां दर्शनों का लाभ ले सकें.
मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर - सत्रहवीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण किया गया था. किलों और पहाड़ियों के बीच मौजूद इस मंदिर को राजस्थान के सबसे प्राचीन मंदिरों में शुमार किया जाता है. यहां स्थापित गणेश जी की मूर्ति करीब पांच सौ साल पुरानी है.
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई - मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर हर गणेशभक्त के लिए बेहद खास है. देश के सबसे बड़े गणेश मंदिरों में शुमार सिद्धिविनायक मंदिर में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
खजराना गणेश मंदिर, इंदौर- मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद खजराना मंदिर का विशेष महत्व है. इस मंदिर को मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर ने बनवाया था. खजराना मंदिर में गणेश जी की 3 फीट की मूर्ति है. इस मूर्ति को पास की बावड़ी से निकाला गया था.
डोडा गणपति मंदिर, बेंगलुरु - बेंगलुरु से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद बसावनगुड़ी इलाके में ये मंदिर मौजूद है. डोडा गणपति के मंदिर संबंध गौड़ा शासकों से जोड़ा जाता है. मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण करीब 500 साल पहले कराया गया था. यहां गणेश जी की 18 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित है.
वरसिद्धि विनयगर मंदिर, चेन्नई - चेन्नई के बेसेंट नगर इलाके में मौजूद ये मंदिर श्रद्धालुओं में बड़ी आस्था का केंद्र है. यहां हर साल भव्य गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है. मंदिर में सामाजिक कार्यों को विशेष महत्व दिया जाता है. इस मंदिर में गरीबों के लिए बड़े भंडारे का आयोजन किया जाता है.