महाराष्ट्र के CM रेस में कौन आगे? एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा, लिस्ट में कई दिग्गज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही शनिवार (23 नवंबर) को आएं, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कुछ सियासी दलों की टेंशन बढ़ा दी है. 10 में से सात एग्जिट पोल के नतीजों में महायुति की सरकार वापसी करती नजर आ रही है. इस बीच एक्सिस माई इंडिया के सर्वे से ये पता चला है कि महाराष्ट्र की जनता अगले पांच साल बतौर सीएम किस नेता को पसंद करती है.
एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार 31 फीसदी लोग मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ही इस बार भी सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
इस सर्वे में 12 प्रतिशत लोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को अपनी पसंद बताया है. उनका मानना है कि एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए.
इसके अलावा अजित पवार को महज दो फीसदी लोगों ने बतौर सीएम अपनी पंसद बताया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी दो प्रतिशत लोग महाराष्ट्र के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
वहीं अगर महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बात करें तो इसमें सबसे आगे उद्धव ठाकरे का नाम है. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक 18 फीसदी लोग उन्हें महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
उनके अलावा शरद पवार को सिर्फ 5 फीसदी लोगों ही मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद बताया है. साथ ही जयंत पाटील को सिर्फ एक फीसदी लोगों ने बतौर सीएम पसंद किया है.
वहीं कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले को मुख्यमंत्री के रूप में सिर्फ दो फीसदी लोग ही देखना पसंद करते हैं.
इसके अलावा मनसे चीफ राज ठाकरे को दो प्रतिशत लोग ही मुख्यमंत्री के रूप में पसंद बताया है. जबकि 6 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनका ये मानना है कि इनमें से किसी भी नेता को सीएम नहीं बनना चाहिए.