Atal Setu: अटल सेतु पुल पर फोटो-सेल्फी लेने की होगी मनाही, जानें लें बड़ी बातें
एबीपी लाइव | 12 Jan 2024 03:52 PM (IST)
1
इस पुल का पूरा नाम अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी-न्हावाशेवा सेतु रखा गया है. पुलिस की लंबाई 22 किलोमीटर है.
2
इस पुल का 16.5 किलोमीटर का हिस्सा पानी के ऊपर है. जबकि एलिवेटेड रोड 5.5 किलोमीटर लंबा है.
3
पुल पर स्पीड लीमिट 100 किलोमीटर प्रतिघंटे रखी गई है. इस पुल को 10 देशों के 15000 एक्सपर्ट और वर्कर्स ने तैयार किया है.
4
ब्रिज को इस अनुसार बनाया गया है कि यह भूकंप के तेज झटकों और समुद्र की तेज लहरों को झेल सकता है.
5
ब्रिज के निर्माण में 17849 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मुंबई से नवी मुंबई पहुंच पाएंगे, इसके लिए सिर्फ 20 मिनट लगेंगे.
6
ब्रिज पर टू व्हिलर और थ्री व्हिलर को चलने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ इसपर खड़े होकर फोटो और सेल्फी नहीं ली जा सकेगी.
7
पुल के उद्घाटन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं और ब्रिज सत्तारूढ़ पार्टी के झंडों और बैनर से पटा हुआ है.