Mumbai Attack 26/11: मुंबई हमले की 15वीं बरसी आज, सीएम शिंदे और राज्यपाल बैस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में शहीद स्मारक पर बहादुरों को पुष्पांजलि अर्पित की.
26/11/2008 को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की स्मृति में मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में बनाये गये पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी गयी.
मुख्यमंत्री ने कहा, इस मौके पर हमने इस हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि हम हमेशा उनके साथ हैं.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, मुंबई पर हुए आतंकी हमले को आज 15 साल हो गए हैं और इस हमले से मुंबई पुलिस बल को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती.
इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर, मुंबई उपनगर के संरक्षक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, पुलिस महानिदेशक रजनीश शेठ और मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर उपस्थित थे.
सभी नेताओं ने इन शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की.