Ujjain News: सावन के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों का तांता, भस्म आरती से ही लग रही भीड़
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के चौथे सोमवार को श्रद्धालु की भारी भीड़ देखी गई. सावन के हर सोमवार को लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि रात 2:30 बजे मंदिर के पट खुले गए. इसके बाद भगवान का पंचामृत पूजन हुआ और फिर भव्य भस्म आरती की गई.
महा निर्माणी अखाड़े के महंत ने भगवान महाकाल को भस्मी से स्नान कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल होने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है मगर सावन के महीने में भस्म आरती बिना अनुमति के चल रही है. भस्म आरती के माध्यम से हजारों की संख्या में शिव भक्त भस्म आरती में शामिल हो रहे हैं.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर और सवारी व्यवस्था में लगभग 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. उत्तराखंड से आए श्रद्धालु हिमांशु ने बताया कि वह 2 घंटे से कतारबद्ध होकर खड़े थे. भस्म आरती के कारण देरी से दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ.
महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को सुबह 2 घंटे में भगवान महाकाल के दर्शन हुए जबकि बाद में धीरे-धीरे समय का अंतर कम होता चला गया. अब दिन भर भगवान महाकाल के दरबार में शिव भक्तों को 1 घंटे से भी कम समय में दर्शन हो रहे हैं.