Ujjain News: उज्जैन के सात सागर की बदलेगी सूरत, 5 जून से शुरू होगा अभियान
5 जून से सप्तसागर का सौंदर्य करण और अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा. सप्तसागर के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक यात्रा भी निकल जाती है.
धार्मिक नगरी उज्जैन में सप्तसागरों का विशेष महत्व बताया गया है. उज्जैन में 5 जून से जल स्रोतों के संरक्षण, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण का अभियान चलाया जाएगा. इसी तारतम्य में गुरुवार को संभागायुक्त संजय गुप्ता और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन के सप्त सागर का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने क्रम से रुद्र सागर, पुष्कर सागर, क्षीर सागर, गोवर्धन सागर विष्णु सागर, पुरुषोत्तम सागर और उंडासा स्थित रत्नाकर सागर का निरीक्षण किया.
संभागायुक्त संजय गुप्ता ने नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अमले को निर्देशित किया कि सप्त सागरों का सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव किया जाए. जहां गहरीकरण की आवश्यकता है, वहां गहरीकरण कराएं. अभियान के दौरान पौधारोपण और सौंदर्यीकरण भी कराएं जाएं.
संभाग आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान गंदगी को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि क्षीर सागर की रेलिंग की मरम्मत कराएं. गोवर्धन सागर का गहरीकरण कर तलाब के एरिया का विस्तार किया जाएं.
इसी प्रकार उन्होंने विष्णु सागर सहित अन्य तालाबों के भी साफ सफाई और सौंदर्यीकरण किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सप्त सागरो में आवश्यक साफ सफाई , रंगाई पुताई और मरम्मत कराएं.