Mahakal Temple: CM मोहन के पास पहुंचा महाकाल मंदिर की अव्यवस्था का मामला, BJP विधायक ने लिखा पत्र
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में फैल रही अव्यवस्था का मामला मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के पास पहुंच गया है. इस मामले में विधायक ने लिखित शिकायत की है. दूसरी तरफ पार्षद से अभद्रता करने के मामले में निरीक्षक को हटा दिया गया है.
महाकालेश्वर मंदिर में अव्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि नाराज चल रहे हैं. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन-भादौ महोत्सव की तैयारी चल रही है.
वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की संख्या में भी पहले की तुलना में काफी इजाफा हुआ है. श्रद्धालुओं द्वारा कई बार व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की जा चुकी है, मगर अब जनप्रतिनिधि भी खुलकर सामने आ गए हैं.
उज्जैन जिले के घटिया के बीजेपी विधायक सतीश मालवीय ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर महाकालेश्वर मंदिर में फैल रही अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के संबंध में उचित कदम उठाने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा है कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ भ्रष्टाचार, मंदिर में अव्यवस्था, दर्शन को लेकर धक्का मुक्की सहित कई बातों का उल्लेख अपने पत्र में किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से यह भी गुजारिश की है कि सावन और भादौ महीने में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का की दिक्कत का सामना करना पड़े, इसके लिए आवश्यक कदम अभी से उठाया जाना जरूरी है.
बीजेपी पार्षद और झोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. इसी दौरान महाकालेश्वर मंदिर के निरीक्षक विनोद चौकसे के साथ उनकी कहा सुनी हो गई, जिसके चलते मामला महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीणा के पास पहुंचा.
प्रशासक ने विनोद चौकसे को हटा दिया है. उधर निरीक्षक का कहना है कि पार्षद बिना अनुमति तीन-चार लोगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रहे थे, उन्हें रोकने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.