Indore News: इंदौर के जन कल्याण महोत्सव में हुआ पाकिस्तान और नेपाल सहित 51 शक्ति पीठों का संगम, हैरान कर देंगी अद्भुत तस्वीरें
मध्यप्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान की हिंगलाज देवी और नेपाल सहित देशभर के देवी देवताओं की प्रतिकृतियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. दरअसल जनकल्याण महोत्सव समिति द्वारा आयोजित समारोह में देशभर के 25 मुख्य कलाकारों और 100 अन्य कलाकारों ने देवी देवताओं की प्रतिकृति तैयार की है.
करीब 10 दिनों में बनाई गई प्रतिकृतियों में अयोध्या से लेकर पाकिस्तान में विराजी मां हिंगलाज के दर्शन इंदौर में हो रहे हैं. वही यहां पर पर एक ऐसा राम मंदिर बनाया गया है जो अयोध्या में विराजित राम मंदिर के दर्शन इंदौर में करा रहा है.
आयोजन में 20 राज्यों के 150 शहर और गांव के लोग शामिल हुए हैं.
यहां बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में 4 हजार वर्ग फीट के अंदर गुफा का निर्माण किया गया है. इसमें देश के साथ की पाकिस्तान नेपाल और कई अन्य स्थानों के 51 शक्तिपीठ की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. ये प्रतिमाएं मिट्टी व प्राकृतिक रंगों से तैयार की गई हैं.
बास्केटबॉल कैम्पस में मंदिर और प्रतिकृतियों का निर्माण बंगाल से आए 40 कारीगरों ने किया है.