Ram Mandir Opening: अयोध्या ही नहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सजा है महाकाल दरबार, फूलों की बारिश से लेकर किए हैं ये खास इंतजाम
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में आज विशेष आयोजन किए जाएंगे. जिसकी शुरुआत सुबह भस्म आरती के दौरान पटाखे फोड़ने और फुलझड़ियां से की गई है.
महाकालेश्वर मंदिर में आज दोपहर भगवान श्री राम की भव्य आरती की गई. जिसे खास बनाने के लिए मंदिर की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए. 3 दिनों से उत्सव चल रहा है. आज एलईडी के माध्यम से रामजन्मभूमि के सजीव प्रसारण को दिखाया जाएगा.
महाकालेश्वर मंदिर भगवान श्रीराम को प्रिय खिरान का भोग लगाया जाएगा और उसे श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा. दिनभर भगवान श्री राम से जुड़े प्रसंग पर आधारित कार्यक्रम महाकाल मंदिर परिसर में चलते रहेंगे.
नंदी मंडपम और गणेश मंडपम के प्रथम 3 बैरिकेट में प्रातः 11 बजे से शिवराम स्तुति की जाएगी. दोपहर 12:30 बजे भगवान श्रीराम जी की महाआरती होगी. इस दौरान मंदिर परिसर में ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी.
शिखर दर्शन स्थल और कोटितीर्थ कुंड के चारों ओर शाम 7 बजे 1 लाख दीप जलाएं जाएंगे. शिखर दर्शन स्थल पर दीपों से जय श्री राम लिखा जाएगा.
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शाम साढ़े सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही रात 8 बजे आकर्षक और भव्य आतिशबाजी की जाएगी.
श्री महाकालेश्वर की त्रिकाल आरती के दौरान प्रत्येक आरती में 5 क्विंटल फूलों से पुष्प वर्षा होगी. पूरा मंदिर परिसर आकर्षक लाइटिंग से जगमगा उठेगा.