Republic Day 2025: MP में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी, इंदौर में CM मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा
26 जनवरी को भारत 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. देश भर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. मध्य प्रदेश में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सभी जिलों में गणतंत्र दिवस पर आकर्षक परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गणतंत्र दिवस पर तिरंगा इंदौर में फहराएंगे.
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में होगा. सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
शुक्रवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. राजधानी भोपाल में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
राज्यपाल मंगू भाई पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. 22 जिलों में कलेक्टर तिरंगा फहराएंगे. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में पुलिस बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. देशभक्ति की धुन पर पुलिस बैंड परेड में शामिल होगा.
दोपहर 12:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिलसिला जारी रहेगा. तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के संदेश को सभी जिलों में सुना जाएगा.