एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
'जीवन धन्य हो गया...', कड़ी-सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का लिया आर्शीवाद
Rajnath Singh News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका जीवन धन्य हो गया है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के महाकाल दर्शन को ध्यान में रखकर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने खुद सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग की.
1/6

केंद्रीय मंत्री की धार्मिक यात्रा के दौरान मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को धार्मिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे.
2/6

उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की. सबसे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री ने भगवान महाकाल की चौखट पर शीश नवाया. इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किया.
3/6

राजनाथ सिंह ने गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पंडित पुजारी ने भगवान महाकाल का लघु रुद्राभिषेक करवाया.
4/6

पूजा-अर्चना के बाद जब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह नंदी हाल में पहुंचे तो वहां महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उनका अभिनंदन किया.
5/6

महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा मंदिर आने वाले वीआईपी का परंपरागत अभिनंदन किया जाता है. केंद्रीय रक्षा मंत्री के उज्जैन में दौरे को देखते हुए शहर और मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने खुद सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग की.
6/6

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इच्छा थी कि वे भगवान महाकाल का आशीर्वाद ले. आज उनकी इच्छा पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन धन्य हो गया है, इसके बाद वे मंदिर से रवाना हो गए.
Published at : 30 Dec 2024 08:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























