MP में पहले चरण की वोटिंग के लिए तैयारी पूरी, चुनाव आयोग ने शेयर की तस्वीरें
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग है. मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा.
इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इसकी जानकारी दी है. पहले चरण के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं.
गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पानी व मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है. एक एयर एम्बुलेंस जबलपुर व हेलिकॉप्टर बालाघाट में रहेगा.
प्रथम चरण में होम वोटिंग सुविधा अंतर्गत 85+ उम्र के 5,466 और 40% अधिक दिव्यांगता वाले 2,881 मतदाताओं ने मतदान किया है.
आचार संहिता के दौरान हुई कार्रवाई में लगभग 120 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गई है. स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी है.
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में कुल 13,588 मतदान केंद्रों में से 8059 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. कई केंद्रों के अंदर व बाहर दोनों जगह कैमरे लगाए गए हैं.
मध्य प्रदेश में की 29 में से 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. ईवीएम के साथ मतदान कर्मी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच चुके हैं.