Piplani News: पिपलानी में पेयजल संकट से निपटने के लिए बोरवेल खुदाई का काम शुरू, सामने आईं तस्वीरें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहौन के निर्देश पर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, जल निगम और पीएचई के अधिकारी ग्राम पिपलानी पठार मोहल्ला पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से पेयजल के लिए आ रही कठिनाई के बारे में चर्चा की.
वर्तमान में पिपलानी में जल निगम द्वारा समूह पेयजल योजना का काम आगामी 6 माह में पूर्ण हो जाएगा. समूह पेयजल योजना का कार्य पूर्ण होने तक पठार मोहल्ला के निवासियों की पेयजल समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए दो बोरवेल और सिंगल फेज पंप लगाए जा रहे हैं.
कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि पिपलानी के पठार मोहल्ले में ग्रामवासियों की उपस्थिति में तत्काल बोरवेल खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया. इसके अलावा एक बोर और किया जाएगा. वर्तमन में जो बोर हो रहा है उसमें सिंगल फेज पम्प लगाया जाएगा. बोर में यदि पर्याप्त पानी निकलता है तो तीन हॉर्स पावर का पम्प लगाया जाएगा.
इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि खरानिया, कोठरी, पिपलिया नंदगाव की पेयजल समस्या की समीक्षा करते हुए हैंडपम्प, जल स्त्रोत सूखने के कारण बंद हैण्डपम्प की जानकारी के साथ ही गांवों में पेयजल का अभाव होने पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने वर्तमान में प्रगतिरत समूह पेयजल योजना का कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा है. भ्रमण के दौरान जल निगम के एमडी तेजस्वी नायक और पीएचई के एसई सीएस संकुल, ईपीएचई एमसी अहिरवार भी उपस्थित थे.
ईपीएचई एमसी अहिरवार ने बताया कि नसरूल्लागंज की पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए नसरूल्लागंज में पीएचई विभाग का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इस क्षेत्र की पेजयल संबंधी शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.