एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
भोपाल में नीट पेपर लीक को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
NSUI Protest: भोपाल में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास घेराव रोकने के लिए बल प्रयोग किया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ता नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर उतरे. मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किया.
1/5

इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत अन्य शामिल हुए.
2/5

कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे. प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स को लांघकर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया और वाटर कैनन भी छोड़ी.
3/5

पुलिस की कार्रवाई से कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए. लेकिन, मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने की जिद पर अड़े रहे. इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया.
4/5

जीतू पटवारी ने कहा कि एनएसयूआई ने छात्रों के हितों को लेकर प्रदर्शन किया। मगर, पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए, लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया.
5/5

एनएसयूआई द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। वहीं, परीक्षार्थी भी उनके साथ रहे। कुछ कार्यकर्ता तो इंदौर से भोपाल तक की पदयात्रा पर भी निकले थे.
Published at : 15 Jul 2024 09:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
न्यूज़
इंडिया
चुनाव 2025
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड


























