Happy New Year 2024: भगवान महाकाल की भस्म आरती से हुआ नए साल का स्वागत, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, 1 लाख भक्तों ने किए दर्शन
उज्जैन महाकाल में भस्म आरती के साथ नए साल का स्वागत किया गया. भगवान महाकाल की आज दिन भर सतत आराधना चलती रहेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे है.
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे नंबर पर विराजित भगवान महाकाल के दरबार में नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं.
भगवान महाकाल के दरबार में कपाट खुलने के बाद भगवान को दूध, दही, शहद, शक्कर आदि से स्नान कराया गया. पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का मावा, काजू, बादाम, किशमिश, चंदन आदि से आकर्षक श्रृंगार किया गया.
भगवान महाकाल के श्रृंगार के बाद भव्य भस्म आरती हुई. भगवान महाकाल के दरबार में नए साल की भस्म आरती को लेकर पंडित और पुरोहितों ने विशेष तैयारी की थी. महाकाल के दरबार को फल और फूलों से सजाया गया है.
भगवान महाकाल के मंदिर को देश-विदेश से मंगाए गए विशेष फूलों से सजाया गया है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सुबह तक मंदिर में एक लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे. यह सिलसिला कपाट बंद होने तक जारी रहेगा.