Indore Weather Today: इंदौर में झमाझम बरसे बदरा, गर्मी-उमस से मिली राहत, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में मानसून की शुरुआत तीन दिन की देरी से हुई है, लेकिन अगर पूरे राज्य को ध्यान में रखा जाए तो यह समय पर है.
इंदौर के लोगों के लिए रविवार की रात राहत लेकर आई. गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बारिश ने राहत दी. इंदौर क्षेत्र में अगले 2 दिनों तक मध्यम बारिश होगी और उसके बाद भारी बारिश की संभावना है.
इंदौर में रविवार को भी मानसून की तेज बारिश हुई. बारिश की शुरुआत कई इलाकों में बूंदाबांदी से हुई, लेकिन आधी रात बीत जाने के बाद शहरभर में जोरदार बारिश हुई. जिससे निचले इलाके, खासकर गली-मोहल्लों की सड़कें पानी से भर गई
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य के 60 फीसदी हिस्से तक पहुंच गया है और अगले कुछ दिनों में यह पूरे राज्य को कवर कर लेगा.
दक्षिण-पश्चिम मानसून अरब सागर, गुजरात के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों और झारखंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है.
मौसम अधिकारियों ने कहा कि अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तरी अरब सागर और गुजरात के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
इंदौर में मानसून आगमन की तिथि और वर्ष की बात करें तो 2024 में मानसून 23 जून को आया है. वही 2023 में 25 जून को, 2022 में 17 जून को, 2021 में 11 जून को, 2020 में 15 जून को, 2019 में 25 जून को, और इससे पहले 2018 में 27 जून को मानसून आया.