MP Nikay Chunav 2022: जूते पड़ने के डर से विदिशा में हेलमेट पहनकर वोट मांग रहा है कांग्रेस प्रत्याशी, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे इंतजार के बाद हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में उतरे उम्मीदवार अनोखे तरीके से प्रचार कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामला विदिशा में सामने आया है. यहां कांग्रेस (Congress) से वार्ड पार्षद के प्रत्याशी मनोज खींची (Manoj Khinchi) के वोट मागंने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें दिख रहा है कि वे हेलमेट पहनकर वोट मांग रहे हैं.
मनोज के हेलमेट लगाकर वोट मांगने की वजह भी आपको हैरान कर देगी. दरअसल वार्ड में उनका विरोध हो रहा है. इस बीच किसी ने उनको धमकी दी है कि 'हेलमेट पहनकर वोट मांगने आएं नहीं तो उनका स्वागत जूतों और चप्पलों से होगा.'
इसके बाद से ही वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी मनोज खींची खुद हेलमेट तो लगा ही रहे हैं, अपने समर्थकों को भी हेलमेट लगवाकर वोट मांगने घर-घर जा रहे हैं.
विदिशा नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 से पार्षद रहे मनोज खींची को कांग्रेस ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. मनोज की पत्नी भी पार्षद रह चुकी है. लगातार एक ही परिवार की उम्मीदवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों ने विरोध भी किया था. वार्ड का विकास नहीं होने से भी लोग नाराज बताए जा रहे हैं.
इस विरोध के दौरान किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें मनोज खींची को नसीहत दी गई थी कि वो हेलमेट पहनकर आए नहीं तो वार्ड में उनका स्वागत जूतों और चप्पलों से होगा. ऐसे में अब मनोज और उनके समर्थक जूते पड़ने के डर से हेलमेट पहनकर प्रचार के लिए निकल रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
कांग्रेस उम्मीदवार मनोज के मुताबिक सचिन तिवारी नाम के युवक ने इस तरह की अभद्र भाषा के साथ सोसल मीडिया पर पोस्ट डाली है. उन्होंने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से की है.