एक्सप्लोरर
In Pics: महाशिवरात्रि पर 11 लाख 78 हजार दीयों से जगमग हुआ उज्जैन, अयोध्या का टूटा रिकॉर्ड
1/6

धार्मिक नगरी उज्जैन में 1178000 दीपक लगाकर अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन का नाम दर्ज हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने प्रमाण पत्र दे दिया है.
2/6

उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर दीपक लगाए गए. इसके अलावा शिप्रा नदी के सभी तट पर 1178000 दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.
3/6

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पूरे शहर में 21 लाख से ज्यादा दीपक लगाए गए थे लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने केवल घाटों पर लगने वाले दीपक को अकाउंट किया.
4/6

यहां पर 11 लाख 78 हजार से अधिक दीपक अकाउंट किए गए. अयोध्या में साढ़े नौ लाख दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसे धार्मिक नगरी उज्जैन ने तोड़ दिया है. उज्जैन का नाम दर्ज होने पर जमकर आतिशबाजी की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर साल इसी तरह महाशिवरात्रि का पर्व मनाए जाने की घोषणा की है.
5/6

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन का नाम दर्ज कराने के लिए 1 महीने से जिला प्रशासन के साथ समाज सेवी संस्थाएं और धार्मिक संगठन जुटे हुए थे . राम घाट, सुनहरी घाट, दत्त अखाड़ा घाट सहित आधा दर्जन घाटों पर 13 हजार से ज्यादा लोगों ने दीपक प्रज्वलित किए. इसके बाद दीपक की काउंटिंग की गई.
6/6

महाशिवरात्रि पर्व पर जहां एक तरफ उज्जैन में दीपक लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया. वहीं दूसरी तरफ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. महाकालेश्वर मंदिर में रात तक तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे.
Published at : 01 Mar 2022 09:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























