In Pics: बारिश के कारण सीप नदी में फंसे मजदूर, एसडीआरएफ की टीम ने ऐसे बचाया, तस्वीरों में देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश ने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सीहोर (Sehore) जिले के सालारोड गांव में सीप नदी का जलस्तर बढ़ने से साला रोड पुलिया पर काफी पानी आ गया. इससे वहां काम कर रहे 15-20 मजदूर फंस गए. उन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला. तस्वीरों में देखिए SDERF का रेस्क्यू ऑपरेशन...
मजदूरों के नदी में फंसने की सूचना पाकर मुख्यमंत्री ने भोपाल से एसडीआरएफ की टीम को नसरुल्लागंज के सालारोड गांव के लिए रवाना किया.
एसडीआरएफ कमांडर अशोक पाटीदार के नेतृत्व यहां पहुंची. इस टीम ने नदी में फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया.
भारी बारिश के चलते सीहोर जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है.
सीहोर के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट है. राजस्व और पुलिस का अमला लगातार हालात की मानिटरिंग कर रहा है. नर्मदा किनारे के गांवों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
कलेक्टर ने बताया कि सालारोड पुलिया पर पानी आ जाने से फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया. वो मौके पर खुद मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं.