MP Election Counting: एमपी में सीसीटीवी कैमरे से मतगणना स्थल की निगरानी, जिला चुनाव अधिकारी ने लिया जायजा
सभी जगह जिला निर्वाचन अधिकारी सीसीटीवी कैमरा के जरिए निगरानी रखेंगे. इसके अतिरिक्त सुरक्षा के भी व्यापक पर प्रबंध किए जा रहे हैं. मतगणना के दौरान कोई भी कार्य प्रभावित न हो,इसे लेकर आवश्यक इंतजाम भी किए जा रहे हैं.
4 जून को देशभर के साथ-साथ उज्जैन संभाग की उज्जैन आलोट, रतलाम, मंदसौर और देवास लोकसभा सीट पर भी मतगणना होगी. इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे दिए गए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिया है.
उज्जैन के जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत आगामी 4 जून को उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली सातों विधानसभाओं की मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया. कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
सभी लोकसभा सीटों पर विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं के मतगणना कक्ष में आगमन-निर्गमन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली जा रही है.
साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रॉंग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था रहेगी. उज्जैन कलेक्टर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी.
मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना कक्षों में आवश्यक व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए.