Sagar News: रेलवे पुलिस ने पेश की मानवता मिसाल, सागर रेलवे स्टेशन पर कराई महिला की डिलीवरी, देखिए तस्वीरें
Sagar News: सागर रेलवे स्टेशन (Sagar Railway Station) पर जीआरपी पुलिस (GRP) ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12550 से सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया. जिसके बाद महिला को सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर उतारकर उसकी डिलीवरी करवाई गई. महिला की डिलीवरी जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म पर मौजूद महिलाओं की मदद से कराई और महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. हालांकि डिलीवरी के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. वहीं महिला की मदद करने के बाद सभी रेलवे पुलिस की इस मानवीय मदद की तारीफ कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के थाना नवागढ़ के निवासी लकेश कश्यप और उसकी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी देवी और पड़ोसी सुनील के साथ जम्मू के कटवा पठानकोट से जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से घर के लिए गुरुवार को निकले थे. इस दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने रेलवे हेल्पलाइन को फोन किया.
इसके बाद सागर रेलवे जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना मिली. फिर रात की ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह परमार ने थाना प्रभारी पी के अहिरवार को सूचना दी और सभी पीड़ित महिला की मदद के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने लगे.
प्रधानआरक्षक रघुवीर सिंह परमार ने बताया कि करीब डेढ़ बजे रात को जम्मू तवी ट्रेन आई. इसके कोच नंबर S–5 को अटेंड किया. महिला की हालत खराब थी वो दर्द से कराह रही थी.
जिसके बाद उसे तुरंत सागर के प्लेटफार्म पर उतारा और रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेन का इंतजार कर रही यात्री महिलाओं को बुलाकर उनकी मदद से महिला की डिलीवरी करवाई गई. इसके लिए महिला के चारों तरफ से साड़ी लगवाकर परदा बनाया गया.
वहीं लक्ष्मी देवी ने एक बेटी को जन्म दे दिया लेकिन उसका दर्द नहीं रूका और वो बेहोश हो गई. फिर आरपीएफ के ASI बी पी पांडे ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. फिर लोगों की मदद से बेहोश हालात में महिला और बच्ची दोनों को जिला अस्पताल डफरिन में ले जाकर भर्ती कराया. हॉस्पिटल में थोड़ी देर बाद महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. बता दें कि डिलीवरी के बाद जिला हॉस्पिटल में मां और बच्चे सभी स्वस्थ्य है.