In Photos: इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो, प्रधानमंत्री को देखने के लिए उमड़ी भीड़
मध्य प्रदेश में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा थी. उन्होंने शाजापुर, झाबुआ में जनता को संबोधित किया. बता दें कि राज्य में 17 नवंबर को मतदान है. बीजेपी इसकी अंतिम दौर की तैयारी में जुट चुकी है.
इंदौर में पीएम मोदी के रोड शो का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएम मोदी जनता के बीच पहुंचे. पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पीएम मोदी रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते नजर आए. पीएम मोदी को अपने शहर में पाकर उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
रोड शो के दौरान लोग अपने-अपने मोबाइल से फोटो खींचते और वीडियो बनाते नजर आए. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अंतिम समय में बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.
मंगलवार को पीएम मोदी ने शाजापुर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी जहां भी सत्ता में आती है वहां भ्रष्टाचार करती है और देश में केवल एक परिवार के कल्याण के लिए काम करती है.
पीएम मोदी ने दावा किया कि 3 दिसंबर को भी दिवाली मनाएंगे. इंदौर में आयोजित रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
रोड के दौरान पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की आंधी चल रही है. इसलिए बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है.