In Pics: सीहोर में सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो, कहा– बीजेपी को जिताइए, विकास की जिम्मेदारी मुझपर छोड़ दें, देखें तस्वीरें
Shivraj Singh Chauhan Roadshow in Sehore: मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो चुकी हैं. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को अपने गृह जिले सीहोर में बीजेपी उम्मीदवार के लिए रोड शो किया. देखिए ये तस्वीरें...
सीहोर में शिवराज के रोड शो में खूब भीड़ उमड़ी. सीहोर में मिले इस प्यार और आशीर्वाद के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता का आभार जताया. रोड शो में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
शिवराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइए और विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दीजिए.
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार ने 21 हजार एकड़ जमीन गुंडों, बदमाशों और माफियाओं से मुक्त कराई है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुंडों-माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन गरीबों में बांटी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब कोई भी गरीब राज्य में जमीन के बिना नहीं रहेगा.