MP: मानसून में वीकेंड एंजॉय करने का बना रहे हैं प्लान, इंदौर के आसपास घूमने के लिए ये जगहें हैं खास
क्लीन सिटी इंदौर के आसपास घूमने के लिए कई सारी जगह है जहां पर आप नैचर के सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. मानसून में इंदौर से करीब 100 किलोमीटर के दायरे में इन जगहों पर आप अपना वीकेंड स्पेंड कर सकते हैं.
आइए भगवान परशुराम की जन्मस्थली माने जाने वाली जानापाव से बात शुरू करते हैं. जानापाव इंदौर से तकरीबन 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर है जहां मानसून के सीजन में पर्यटकों का बड़ी संख्या में आना जाना होता है.
मानसून में जानापाव में अनोखी सीनरी देखने को मिलती है. यहां पहाड़ की चोटी पर एक प्राकृतिक तालाब है जो चंबल नदी का स्रोत माना जाता है. जाना पांव घूमने के लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. आप यहां आने पर मंदिरों के दर्शन जरूर करें.
इसके बाद हम चलते हैं इंदौर से 110 किलोमीटर आगे यानी मांडव, जो की धार जिले में आता है. मांडू पर्यटकों के लिहाज से बहुत अच्छी जगह कहीं जाती है.
मांडू में जहाज महल, रानी रूपमती का मंडप और हिंडोला महल घूमने के लिए बहतरीन जगह है. बारिश के दिनों में खासतौर पर मांडू की खूबसूरती देखते बनती है.
मांडू के अलावा पातालपानी और कालाकुंड जैसे पर्यटन स्थल भी इंदौर के पास है जो कि करीब 50 किलोमीटर के दायरे में है. महू से आसपास कई सारे झरने मौजूद हैं.
यहां पर इंदौर से कई लोग इस झरने का अनुभव लेने जाते हैं क्योंकि यहां पातालपानी में कई सैकड़ो फीट ऊपर से जब पानी नीचे गिरता है तो वो ऐसा लगता है कि मानो दूध की धारा बह रही हो.
पातालपानी से कालाकुंड के लिए भारतीय रेलवे ने एक विशेष हेरिटेज ट्रेन भी शुरू की है. ये हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से सुबह 11:00 चलती है जो पर्यटकों को अलग-अलग स्थान पर घूमाते हुए शाम 4-5 बजे के आसपास लेकर पातालपानी आती है. इस दौरान ये ट्रेन कई स्थानों पर रुकती है और पर्यटक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं.