MP Election 2023: कामकाज और सीएम फेस को लेकर शिवराज से पिछड़े कमलनाथ, सर्वे में चला पता, देखें चौंकाने वाले आंकड़े
मध्य प्रदेश में इस साल के के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से कर रही हैं.
वहीं चुनाव से पहले एबीपी और सी वोटर ने एक चुनावी सर्वे कराया है. इसमें लोगों से मुख्यमंत्री के चेहरे, सरकार के कामकाज और कमलनाथ के काम को लेकर सवाल किए गए.
.इस सवालों के जवाब में चौकाने वाली बातें सामने आईं. सर्वे में शामिल लोगों से जब पूछा गया कि सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन है, तो 37 फीसदी लोगों से सीएम शिवराज का नाम लिया.
साथ ही 36 फीसदी लोगों ने कमलनाथ को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया. वहीं 12 फीसदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया. केवल एक फीसदी लोग ही दिग्विजय सिंह सीएम चाहते हैं.
इस सर्वे में राज्य सरकार के कामकाज को लेकर भी लोगों से सवाल किया गया. इसके जवाब में 40 फिसदी लोग ये कहते दिखे कि वो सरकार के काम से संतुष्ट हैं. वहीं सरकार के काम से असंतुष्ट लोगों की संख्या 31 फीसदी रही.
वहीं 12 फीसदी लोगों ने कहा कि वो सरकार के काम से कम संतुष्ट हैं, जबकि दो फीसदी लोगों ने पता नहीं के रूप में जवाब दिया. इस तरह से सर्वे में लोगों से सीएम शिवराज के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया.
इस पर 40 फीसदी लोगों ने कहा कि वो सीएम के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. वहीं सीएम शिवराज के काम से 33 फीसदी लोग असंतुष्ट थे. 25 फीसदी लोगों का कहना था कि वो सीएम के काम से कम संतुष्ट हैं, तो दो फीसदी लोगों ने पता नहीं जवाब दिया.
वहीं इस सर्वे में लोगों से नेता विपक्ष कमलनाथ के कामकाज को लेकर भी सवाल पूछा गया. इस पर 31 फीसदी लोगों का कहना था कि वो कमलनाथ के कामकाज से बहुत खुश हैं. सर्वे में शामिल 28 फीसदी लोग कमलनाथ के कामकाज से संतुष्ट नहीं थे.
वहीं 36 फीसदी लोगों से कहा कि वो उनके काम से कम संतुष्ट हैं, तो पांच फीसदी लोगों को पता हीं नहीं था. अभी चुनाव में समय है. ऐसे में ये फासला घट या बढ़ जाए तो हैरानी नहीं होगी.