In Photos: मुरैना में तीन साल की मासूम से रेप के आरोपी का घर जमींदोज, चला प्रशासन का बुलडोजर
एमपी के मुरैना जिले में 3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी गिर्राज रजक के मकान पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चला गया. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने बानमोर के फूलपुर गांव में पहुंचकर आरोपी के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.
जिले के बानमौर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में निवासरत गिर्राज रजक निरंतर लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ और रेप की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. बीती शाम घर के बाहर शौच के लिये गई 3 साल की मासूम के साथ झाड़ियों में रेप कर दिया.
मां के द्वारा तलाशने पर बालिका चीखी जिसे छोड़कर आरोपी भागने लगा. लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया. बालिका की हालत खराब होने के कारण उसे नूराबाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है.
पीड़िता की मां ने बानमोर थाने पहुंचकर आरोपी गिर्राज रजक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपी गिर्राज रजक एक आदतन अपराधी है. इससे पहले भी रेप के मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपी को बानमौर पुलिस के द्वारा 13 सितंबर की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जा चुका है.
आरोपी गिर्राज रजक का घर बानमौर थाना क्षेत्र के बार्डर क्र,15 फूलपुर मोहल्ला में है. पुलिस प्रशासन का दल आरोपी गिर्राज रजक के घर पहुंचा. आरोपी के घर के दस्तावेजों की जांच करने के बाद उसके घर का जमींदोज किया गया. मौक पर पुलिस बल के साथ सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे.