एक्सप्लोरर
Advertisement
महाकाल की 'भस्म आरती' के नाम पर दलाली की जांच करने पहुंचे मंदिर समिति प्रशासक, हुआ बड़ा खुलासा
Mahakal Bhasm Aarti: महाकाल की भस्म आरती में दलाली प्रथा की अक्सर शिकायतें मिलती हैं, जिसको लेकर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ भेष बदलकर मंदिर पहुंचे.
महाकाल की भस्म आरती में दलाली प्रथा को बंद करने के लिए मंदिर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ आज भेष बदलकर मंदिर पहुंचे. जिसकी वजह से रविवार की सुबह 1700 लोगों ने भस्म आरती में प्रवेश के लिए अनुमति हासिल की थी. लेकिन अचानक 300 लोग कम पहुंचे. इसकी सबसे बड़ी वजह गड़बड़ी के जरिए भस्म आरती में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं पर रविवार सुबह रोक लग गई थी. भेष बदलकर मंदिर पहुंचे प्रशासक गणेश धाकड़ ने कई नियमितताएं सुधारने के आदेश दिए. गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि मंदिर में भस्म आरती के दौरान 1600 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है. शनिवार, रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. इसके चलते 50 से 100 श्रद्धालुओं को अतिरिक्त प्रवेश दे दिया जाता है. धाकड़ ने बताया कि शनिवार को भी आवेदन करने वालों की संख्या काफी अधिक थी. इसी को ध्यान में रखते हुए 1705 श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश की अनुमति दे दी गई. इस दौरान प्रशासक को कई अनियमित की शिकायतें भी मिली. गणेश कुमार धाकड़ जब भेष बदलकर भस्म आरती में पहुंचे तो उन्होंने श्रद्धालुओं को चेक करना शुरू किया. प्रशासक ने मंदिर समिति के अनाउंसमेंट से श्रद्धालुओं को कहा कि जो भी फर्जी तरीके से मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. गणेश कुमार धाकड़ की घोषणा के बाद मंदिर में केवल 1413 श्रद्धालु ही दर्शन करने के लिए पहुंचे. वहीं धाकड़ ने इस बात को भी स्वीकार किया कि मंदिर की भस्म आरती में प्रवेश दिलाने के नाम पर दलालों द्वारा अवैध वसूली की जाती है.
1/8
2/8
3/8
4/8
5/8
6/8
7/8
8/8
Published at : 20 Oct 2024 02:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
हेल्थ
क्रिकेट
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion