Haunted Places Of Indore: ये हैं इंदौर की सबसे डरावनी जगहें, जहां की कहानियां कंपा देंगी आपकी रूह
Haunted Places Of Indore: एमपी के इंदौर को शहर राज्य का सबसे सुंदर और साफ-सुथरा शहर माना जाता है. यहां पर घूमने के कई प्राचीन जगहें हैं जहां हर साल हजारों सैलानी घूमने आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन जगहों में से कुछ जगह ऐसी भी है जिन्हें भूतिया कहा जाता है. चलिए बताते हैं आपको उनके नाम......
एम.जी. रोड – इस जगह को लेकर कई कहानियां प्रचलित है. किसी वक्त में इस इमारत में कई लोग रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे यहां पैरानॉर्मल एक्टविटीज़ होने लगी. ऐसे होने के पीछे की वजह ये बताई जाती है कि यहां के एक किसी महिला ने आत्महत्या कर ली थी और उसकी रूह अभी भी इस घर में भटकती है.
फूटी कोठी – इंदौर की फूटी कोठी को भी शहरवासियों ने भूतिया घोषित किया है. कहा जाता है कि रात में इस कोठी से बहुत अजीब और डरावनी आवाजें आता है. यहा वजह है कि यहां दिन में तो लोग यहां पिकनिक के लिए आते हैं लेकिन रात में यहां कोई नहीं जाता.
सुख निवास पैलेस – ये पैलेस देखने में काफी खूबसूरत है, लेकिन कहा जाता है कि यहां पर भी कई अजीबोगरीब घटनाएं होती है. इस वजह से इसे हॉन्टेड कहा जाता है.
गमले वाली पुलिया – इंदौर में आईपीएस स्कूल और एबी रोड के बीच एक गमले वाली पुलिया है जो इंदौर की डरावनी जगहों में से एक है. लोगों की मानी तो यहां रात में एक सफेद साड़ी पहने महिला नजर आती है. जो अचानक गाड़ियों के सामने आ जाती है और वहां एक्सीडेंट हो जाता है.
लाल बाग़ पैलेस - इंदौर का 'लाल बाग़ पैलेस' ऐतिहासिक महत्त्व रखता है. ये होल्कर वंश की विरासत है. जहां कई टूरिस्ट्स भी आते हैं. लेकिन कहा जाता है कि रात में होल्कर वंश की कई अतृ्प्त आत्माएं आज भी यहां भटकती हैं. टूरिस्ट्स ने यहां अजीबो-ग़रीब आवाज़ें आने और घटनाएं घटने की शिकायत की है.
काज़ी की चॉल – इस चॉल को इंदौर की डरावनी जगह में गिना जाता है. कहा जाता है कि यहां कई कई बच्चों ने जलकर ख़ुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद यहां पर ऐसी ही कई ऐसी घटनाएं सामने आई. वहीं स्थानीय निवासियों ने भी चॉल से अजीबो-ग़रीब आवाज़ें आने की शिकायत की है.