Jabalpur: दो बाघों की लड़ाई में बीच-बचाव करने पहुंचे तेंदुए को पड़ गए लेने के देने, तस्वीरों से जानिए फिर क्या हुआ
पुरानी कहावत है कि बड़ों की लड़ाई में छोटों को नही पड़ना चाहिए,फिर चाहे मामला आदमी का हो या जानवर का. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park) में एक तेंदुआ यही गलती कर बैठा. उसे लेने के देने पड़ गए. दरअसल वो दो मादा बाघों की लड़ाई में जा पहुंचा.फिर क्या था मादा बाघों ने अपनी लड़ाई छोड़कर तेंदुए की खबर ले डाली.
दरअसल मामला कुछ यूं है कि उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में दो बाघिनों की लड़ाई के बीच में अचानक से एक तेंदुआ आ गया.पतौर परिक्षेत्र के बगैहा बीट में चल ही फाइट के बीच तीसरे जानवर की एंट्री से दोनों बाघिन नाराज हो गईं और वे तेंदुए पर हमलावर हो गईं, जिससे जान बचाने के लिए तेंदुआ तुरंत ने पेड़ पर चढ़कर गया.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर लवित भारती के मुताबिक बाघिनों की तेज दहाड़ की सूचना मिलने पर पतौर के परिक्षेत्र अधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे.वन विभाग की टीम ने देखा कि दोनों बाघिनें तेंदुआ को टारगेट करके नीचे पेड़ का पास दहाड़ रही थी.
न विभाग की टीम ने यह भी देखा कि फाइट में एक बाघिन गंभीर रूप से चोटिल है.तुरंत वेटनरी डाक्टरों की टीम ने घायल बाघिन को बेहोश करके इलाज किया.होश में आने के थोड़ी देर बाद घायल बाघिन वहां से चली गई.
पार्क प्रबंधन ने बताया कि जान बचाने के लिए तेंदुआ तकरीबन 7 घंटे तक पेड़ पर ही चढ़ा रहा और दूसरी बाघिन भी नीचे बैठी थी.इस दौरान तेंदुआ बेहद डरा हुआ था और उसकी सांसे भी बेहद तेज चल रही थी.
बाद में जब गुस्सा शांत होने पर बाघिन वहां से चली गई,तब तेंदुआ चुपके से पेड़ से उतरा और भाग कर जंगल में गायब हो गया.