Lotus Valley: मध्य प्रदेश की लोटस वैली नहीं देखी तो क्या देखा, एक यादगार ट्रिप के लिए परफेक्ट जगह
Lotus Valley: भारत अपने पर्यटन स्थलों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. देश में ना सिर्फ एक से बढ़कर एक शानदार पर्यटन स्थल हैं बल्कि देसी विदेशी पर्यटक बार-बार यहां आने को मजबूर हो जाते हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का भी पर्यटन में एक अलग स्थान है. आज हम मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में आपको बताएंगे जिसकी खूबसूरती देखकर कोई भी मुग्ध हो जाए. ये जगह यानि कि लोटस वैली (Lotus Valley) नए जोड़ों के लिए एक खास जगह है. यहां आप ना सिर्फ प्यारी यादें संजो सकते हैं बल्कि एक शानदार ट्रिप का अनुभव कर सकते हैं.
इंदौर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर गुलावट गांव से इस झील की खूबसूरती का दीदार शुरू हो जाता है. इस गांव में बने यशवंत सागर डैम के पास एक नेचुरल लेक है. इसकी खूबसूरती कुछ ऐसी है कि किसी का भी मन मोह ले.
लोटस वैली में सौ फीट से ज्यादा ऊंचे बांस के पेड़ एक अलग माहौल पैदा करते हैं. तालाबों में कमल के फूलों की भरमार, और झील में अपने पार्टनर के साथ बोटिंग आपकी ट्रिप को यादगार कर देंगे.
प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों के लिए भी ये जगह काफी खास है. यहां सूर्यास्त के वक्त अद्भुत नजारा होता है. जो दुनिया में शायद ही किसी जगह आपको देखने को मिले.
यहां के पिकनिक स्पॉट्स भी काफी मशहूर हैं. यहां आप घुड़सवारी, बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप में साइट व्यू के अलावा कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का भी लाभ उठा सकते हैं.
यहां पास में ही बिजासन माता मंदिर, गोमटगिरि दिगंबर जैन मंदिर और पितृ पर्वत के भी आप दर्शन कर सकते हैं.
अगर आप भी लोटस वैली का दीदार करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा वक्त मार्च से दिसंबर के बीच का है. इंदौर पहुंचने के बाद आप या तो प्राइवेट टैक्सी या फिर राज्य परिवहन के साधनों से इस जगह तक पहुंच सकते हैं.