Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कंबल बांटते हैं ‘ठंड के सिपाही’, जरूरतमंदों की मदद के लिए लेडी सब इंस्पेक्टर ने चलाई खास मुहिम
Indore News: पूरी दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं. कुछ लोगों ऐसे हैं जो अपने काम के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज भी बखूबी निभाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में. यहां एक लेडी सब इन्स्पेक्टर ने सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने वाले बेघर लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है. महिला पुलिस अधिकारी ना सिर्फ खुद बल्कि दूसरे लोगों को भी इस काम के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए उन्होंने एक विशेष टीम तैयार की है जिसका नाम है 'ठंड के सिपाही', ये टीम गरीब लोगों को ठंड से बचने में मदद करती है.
दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर की सब इंस्पेक्टर अनिला पाराशर रात को जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटती हैं. अनिला पाराशर के लिए सिर्फ एक दिन का शौक नहीं बल्कि इसे वो अपनी जिम्मेदारी समझकर निभा रही है. खास बात ये कि इस काम के लिए अनिला पाराशर ने एक स्पेशल टीम तैयार की है. उन्होंने अपनी इस टीम को 'ठंड के सिपाही' नाम दिया है.
अनिला पाराशर ने बताया कि हमने 2019 से कंबल बांटने का काम शुरू किया था. पिछले साल हमने 10 लाख रुपये के 8,500 कंबल बांटे थे. और ये काम अब लगातार बढ़ रहा है. वहीं अनिला ने बताया कि कई लोग इस मुहिम और टीम के साथ जुड़कर काम भी कर रहे हैं.
आखिर अनिला पाराशर की ये मुहिम शुरू कैसे हुई इसे लेकर भी एक दिलचस्प कारण है. अनिला पाराशर बताती हैं कि एक दिन पेट्रोलिंग करते हुए मुझे एक महिला दिखीं जिनकी ठंड में मौत हो गई थी. मुझे लगा कि अगर उन्हें किसी ने कंबल दिया होता या रैन बसेरे की जानकारी दी होती तो उनकी जान बच जाती.
बस उस घटना के बाद से ही अनिला पाराशर ने ठान लिया और वहीं से इस काम की शुरुआत हुई। अनिला बताती हैं कि इसकी फंडिंग की शुरुआत पहले हमने की, बाद में लोग जुड़ते गए. अब इंदौर में ये टीम ऐसे लोगों को फौरन मदद मुहैया कराती है जो ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे सर्दी से जूझ रहे होते हैं.