Jabalpur News: जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली पुट्टी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, जानिए कैसी खुली पोल
Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में ब्रांडेड कंपनियों का लेबल लगाकर नकली वाल पुट्टी बेचने का मामला सामने आया है. शहर के माढ़ोताल क्षेत्र स्थित वेयरहाउस में क्राइम ब्रांच की दबिश में 5 लाख की मशीनें और 5 लाख का रॉ मटेरियल जब्त किया गया. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जबलपुर माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित कटंगी बायपास के समीप ग्राम औरिया में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक वेयरहाउस की आड़ में नकली पुट्टी बनाने के कारखाने पर छापा मारा. मौके पर पुट्टी से भरी बोरियों में ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगे हुए थे.
पुलिस ने वेयरहाउस से पांच लाख की मशीनें और पांच लाख कीमती रॉ मटेरियल जब्त किया और कारखाने को सील करते हुए उसके संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
सीएसपी माढ़ोताल तुषार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटंगी बायपास से आधा किमी अंदर औरिया ग्राम में बने वेयर हाउस में स्टार पार्क उखरी रोड निवासी मोहन प्रथवानी नकली पुट्टी बनाने का कारखाना संचालित कर रहा है.
यहां नामी-गिरामी ब्रांडेड कंपनियों के लेबल वाली बोरियों व पैकेटों में नकली पुट्टी भरकर बाजार में बेची जाती है
जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने वेयर हाउस में दबिश दी. जहां 2 मिक्सर मशीनों में मटेरियल मिक्स किया जा रहा था. इसके अलावा 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे, सिलाई मशीन और 600 बोरी नकली ब्रांडेड कंपनियों की जब्त की गई है.
कारखाने के संचालक मोहन प्रथवानी ने पूछताछ में बताया कि कैल्शियम क्लोराइड पाउडर में ब्रांडेड कंपनियों की सीमेंट को मिक्सर मशीन के माध्यम से मिक्स कर पुट्टी बनाई जाती थी.
इसके बाद वो इसे ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट एवं बोरियों में भरकर बाजार में बेचते थे.