Ankita Lokhande Wedding: इंदौर की रहने वाली Ankita Lokhande जल्द बनने वाली हैं विक्की जैन की दुल्हनियां, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें
Indore: टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, बता दें कि अंकिता मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. अंकिता की फैनफॉलोइंग शुरुआत से ही काफी अच्छी रही है. यही वजह है कि अब वो छोटे परंदे से बड़े पर्दे पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. चलिए जानते हैं अंकिता लोखंडे से जुड़ी कुछ खास बातें....
अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. बचपन से ही अंकिता को एक्टिंग का काफी शौक रहा है और इसी शौक के चलते उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा.
अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ सीरियल पवित्र रिश्ता से की थी. इस सीरियल को दर्शकों का काफी प्यार मिला और सालों तक सीरियल ने छोटे पर्दे पर धामाल मचाया.
फैन्स ने अंकिता और सुशांत की जोड़ी को भी काफी पसंद किया था. दोनों ने कई साल इस सीरियल में काम किया और उन्हें प्यार हो गया. लेकिन उनका रिश्ता चल नहीं सका, और उनका ब्रेकअप हो गया. बता दें कि सुशांत ने 14 जून साल 2020 में अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
फिलहाल अंकिता सुशांत की मौत के सदमे से उभर चुकी हैं और अपने बॉयफ्रेंड विक्की से शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया जा रहा है. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.