Ram Ka Nirala Dham: इंदौर के इस मंदिर में रावण के दर्शन के लिए लिखना पड़ता है राम, जानिए इसकी रोचक कथा
Ram Ka Nirala Dham: आपने हमारे देश में भगवान राम के कई मंदिर देखे होंगे, लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में स्थित श्रीराम का मंदिर अपने आप में अनोखा है. इस मंदिर का नाम ‘अपने राम का निराला धाम’ है. इस मंदिर की खासियत ये है कि यहां पर भगवान राम और हनुमान के साथ-साथ रावण, कुंभकरण और मेघनाथ की भी पूजा होती है. चलिए बताते हैं आपको इस अनोखे मंदिर से जुड़ी कुछ औऱ खास बातें.....
बता दें कि इस मंदिर में एंट्री के पहले आपको 108 बार राम लिखना पड़ता है. इसके बाद ही आप मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.
वहीं इस मंदिर में त्रिजटा, शबरी, कैकयी, मंथरा और सूर्पणखा की मूर्तियां स्थापित हैं और पास में अहिल्या, मन्दोदरी, कुन्ती, द्रौपदी और तारा की भी मूर्तियां लगाई गई है.
बता करें मंदिर के निर्माण की तो इसे साल 1990 में बनाया गया था. मंदिर में रावण की मूर्ति इसलिए लगाई गई क्योंकि यहां माना जाता है कि रावण महापंडित और ज्ञानी थे इसलिए वो हमेशा ही पूजनीय रहेंगे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में किसी भी तरह का चढ़ावा चढाना मना है. इसलिए यहां कोई दानपेटी भी नहीं लगाई गई. कहते है मंदिर में चढ़ावे की जगह अगर श्रद्धालु 108 बार राम लिख दें तो उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी.