In Pics: उज्जैन में पीएम मोदी की अगवानी के लिए विशाल हेलीपैड तैयार, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत तैयार किए गए महाकाल लोक का उद्घाटन करने के लिए उज्जैन आ रहे हैं. इसे लेकर देवास रोड पर स्थित पुलिस लाइन में विशाल हेलीपैड तैयार किया गया है.
उज्जैन में तीन हेलीपैड पहले से ही मौजूद थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 हेलीकॉप्टर साथ उज्जैन पहुंचेंगे. इनमें से एक हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहेगा. इसके अलावा तीन अन्य हेलीकॉप्टर में सुरक्षाकर्मी के साथ-साथ उनके स्टाफ मौजूद रहेंगे. इसे लेकर एयर फोर्स की टीम की मॉनिटरिंग में विशाल हेलीपैड तैयार किया गया है.
हेलीपैड प्रभारी आईएएस अधिकारी हिमांशु प्रजापति ने बताया कि हेलीपैड तैयार कर लिया गया है. इसका कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है. एयर फोर्स की टीम रोज शाम 5 बजे निरीक्षण करने के लिए इंदौर से आ रही है. उनके द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं को फॉलो करते हुए हेलीपैड का निर्माण किया गया है.
श्री प्रजापति ने बताया कि हेलीपैड तैयार करने का कार्य पिछले 1 सप्ताह से चल रहा था. इसमें 40 से ज्यादा मशीनें और 200 से ज्यादा मजदूरों को लगाया गया था. पुलिस लाइन में तैयार किया जा रहा है. हेलीपैड पर भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर एक दर्जन से ज्यादा आधुनिक हथियार से लैस पुलिसकर्मियों को दिन-रात तैनात किया गया है.
इसके अलावा पुलिस लाइन परिसर में भी सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. पुलिस लाइन का इलाका मुख्य मार्ग से लगा हुआ है इसलिए परिसर के बाहर भी पुलिस सतत निगाह रख रही है. हेलीपैड के आसपास आम लोगों की आवाजाही बंद है. यहां पर केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनकी पीएम सुरक्षा इंतजामों में ड्यूटी है.