MP News: एमपी के इन धार्मिक स्थलों पर नए साल पर जुटता है श्रद्धालुओं का जनसैलाब, किए गए खास इंतजाम
मध्य प्रदेश पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक स्थान की वजह से भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है. साल 2024 के अंतिम दिन और साल 2025 के शुरुआती दिन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से कई इंतजाम किए जाते हैं.
मध्य प्रदेश में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं, जहां श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने का इतिहास है. इनमें ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर शामिल है. इसके अलावा 17 ऐसे धार्मिक नगर हैं, जहां पर श्रद्धालु नए साल का आगाज करने के लिए पहुंचते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने 17 ऐसे पवित्र स्थान को पवित्र नगर का दर्जा दिया है, जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. इनमें उज्जैन, अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा, ओंकारेश्वर, मंडला, मुलताई, दतिया, जबलपुर, चित्रकूट, मेहर, सलकनपुर, मंडलेश्वर, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर, ग्वारीघाट जबलपुर, बरमान शामिल हैं.
इसके अलावा आगर मालवा के नलखेड़ा मंदिर स्थित बगलामुखी माता मंदिर में भी आज और नए वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इतना ही नहीं देवास की चामुंडा माता मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.
ज्योतिष आचार्य पंडित अमर डिब्बे वाला के मुताबिक वर्तमान समय में धर्म के प्रति लोगों की आस्था बहुत अधिक बढ़ गई है. यही वजह है कि पुराने साल के अंतिम दिन और नए साल के पहले दिन श्रद्धालु भगवान के साथ बिताना चाहते हैं.